About Us
नमस्कार बहनों,
म्हारो नाम संगीता है। मैं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक छोटे गांव की रहने वाली हूं। यहां की औरतां ने हमेशा मेहनत तो करी है, पर अपने पैसों के फैसले खुद लेने का मौका बहुत कम मिला है।
जब मेरी चाचीसा ने पहली बार महिला सम्मान बचत योजना में पैसा लगाया और साल भर में अच्छा ब्याज मिलते देखा, तब मन में एक बात ठान ली — "अगर गांव की चाचीसा समझ सकती हैं निवेश, तो बाकी महिलाएं क्यूं नहीं?"
यहीं सोच से मैंने शुरू किया NariNivesh.in — एक ऐसा ब्लॉग जहां सिर्फ महिलाओं के लिए निवेश योजनाएं हैं, वो भी साफ-सुथरी, आसान भाषा में और असली अनुभवों के साथ।
इस ब्लॉग पर आपको मिलेगा:
महिलाओं के लिए नई और सरकारी निवेश योजनाओं की पूरी जानकारी
गांव और छोटे शहरों की सच्ची कहानियां और अनुभव
खुद की सीखी बातें, जो मैंने अपणी माई-चाची-सहेलियों से समझी
और सबसे जरूरी — बिना किसी दिखावे के, सच्ची और भरोसेमंद जानकारी
NariNivesh.in कोई एजेंसी या बैंकिंग साइट नहीं है, ये एक औरत की आवाज़ है जो चाहती है कि हर बहन अपने पैसों की मालिक खुद बने।
– आपकी अपनी, संगीता | चित्तौड़गढ़, राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें